विचाराधीन कैदी की मौत का मामला पहुंचा हाइकोर्ट
मेदिनीपुर सेंट्रल संशोधनागार में एक विचाराधीन कैदी का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया.
कोलकाता. मेदिनीपुर सेंट्रल संशोधनागार में एक विचाराधीन कैदी का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. पुलिस का दावा है कि युवक ने खुदकुशी की है, लेकिन मृतक के परिजन इसे मानने को राजी नहीं हैं. मृतक की मां का दावा है कि उनके बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया है. शव लेने से परिजनों ने इनकार कर दिया. सोमवार घटना की पूरी जांच की मांग पर मृतक के परिजनों ने हाइकोर्ट का रुख किया. हाइकोर्ट ने मामला दर्ज करने की अनुमति दी है. न्यायाधीश अमृता सिन्हा की अदालत में मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि पांच जुलाई को संशोधनागार में विचाराधीन कैदी का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया था. शेख हुसैन अली नामक उक्त कैदी का घर पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक इलाके में है. कोतवाली थाना पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. पूर्व मेदिनीपुर में एक अपहरण मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया था. बीमार होने की वजह से उसे तमलुक जेल से मेदिनीपुर सेंट्रल संशोधनागार में भेजा गया था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है