अवैध खदान में गिरने से बालक की मौत, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

बुदबुद थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के बलरामपुर डांगा स्थित आदिवासी पाड़ा में अवैध मोरम खदान में गिरने से एक बालक की मौत हो गयी. घटना के बाद शोकाकुल आदिवासी परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगायी है. बताया गया है कि उक्त अवैध खदान, स्थानीय तृणमूल नेता शेख अब्दुल लालन की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:52 PM

पानागढ़.

बुदबुद थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के बलरामपुर डांगा स्थित आदिवासी पाड़ा में अवैध मोरम खदान में गिरने से एक बालक की मौत हो गयी. घटना के बाद शोकाकुल आदिवासी परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगायी है. बताया गया है कि उक्त अवैध खदान, स्थानीय तृणमूल नेता शेख अब्दुल लालन की है. अवैध खदान को बंद करने और मामले में उचित कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से फरियाद की है. मृत बालक का नाम सुब्रत सोरेन (सात) बताया गया है. स्थानीय आदिवासियों की शिकायत है कि सरकारी भूमि पर अवैज्ञानिक ढंग से मोरम खनन किया जाता है. इस अवैध खदान को अविलंब बंद किया जाना चाहिए, ताकि कोई और अनहोनी ना हो. ऐसा नहीं करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बताया गया है कि आउसग्राम ब्लॉक-02 के तृणमूल अध्यक्ष शेख अब्दुल लालन की वो खदान है.

नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेज कर शिकायत की गयी है. बताया गया है कि कुछ दिन पहले स्कूल से घर लौटते समय सुब्रत सोरेन उस मोरम खदान के पानी में गिर गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी. आदिवासी परिवार का बालक सुब्रत अपने मामा के घर में रहता था. आरोप को तृणमूल ब्लॉक नेता लालन शेख ने सिरे से नकार दिया. कहा कि यह सब उन्हें फंसा कर बदनाम करने की साजिश है. अवैध खदान से उनका लेना-देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version