आयोग ने राणाघाट में हुई हिंसक घटना की मांगी रिपोर्ट
राणाघाट के पायराडांगा में चुनाव से पहले मंगलवार को रात भर हुई हिंसक घटना के मामले में 26 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता. राणाघाट के पायराडांगा में चुनाव से पहले मंगलवार को रात भर हुई हिंसक घटना के मामले में 26 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान भाजपा के चार समर्थकों और बूथ एजेंटों के घरों पर हमला व तोड़फोड़ की गयी है. पुलिस ने 320 समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उधर, भाजपा की ओर से इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गयी है. ऐसे में घटना के संबंध में चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट की मांग की थी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट सौंप दी गयी है. उधर, आयोग की ओर से बताया गया है कि सुबह तीन बजे की घटना है. चार लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक भाजपा की महिला बूथ एजेंट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है