गिरफ्तारी से बचने के लिए बस से कूदा बदमाश, टूटा पैर
बाबूघाट के पास से बस में सवार हुआ था आरोपी, पुलिस को देखा तो चलती बस से कूद गया
कोलकाता. नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र स्थित ग्वालियर घाट पर एक महिला के गले से सोने की चेन छिनतई की घटना में शामिल आरोपी पुलिस की पकड़ से भागने के चक्कर में चलती बस से कूद गया. जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके एक पैर की हड्डियां टूटने की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम शमीम लश्कर उर्फ समीर बताया गया है. पुलिस ने उसके साथी शफीक गायेन को भी गिरफ्तार किया है. वह दक्षिण 24 परगना के जीवनतला का निवासी बताया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि ग्वालियर घाट पर नौ जुलाई को यह छिनतई की घटना हुई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस दिन गंगा स्नान के बाद जा रही महिला के गले से बदमाशों ने चेन की छिनतई कर ली. पीड़िता ने इसकी शिकायत नॉर्थ पोर्ट थाने में दर्ज करायी थी. इसकी जांच शुरू कर लालबाजार की टीम ने शनिवार को बाबूघाट में गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान शफीक गायेन और शमीम लश्कर को पकड़ने की कोशिश की गयी. पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश में शमीम ने बस से कूदकर भागने की कोशिश की. इस दौरान उसका एक पैर टूट गया. रविवार को गिरफ्तार आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट ने 16 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इस घटना के बाद शमीम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है