आसनसोल मंडल में टिकट चेकिंग का दिखने लगा असर
बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने, वैध टिकटों के साथ यात्रा को लेकर जागरूकता फैलाने के सतत प्रयास में पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल अपने अधिकार क्षेत्र में लगा हुआ है.
आसनसोल. बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने, वैध टिकटों के साथ यात्रा को लेकर जागरूकता फैलाने के सतत प्रयास में पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल अपने अधिकार क्षेत्र में लगा हुआ है. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बड़े पैमाने पर चलाये गये टिकट जांच अभियान का असर दिखने लगा है. एक अप्रैल से 20 मई तक आसनसोल मंडल ने 69081अनधिकृत यात्रियों की पहचान की. इसके अलावा, उक्त अवधि में वैध टिकट के बिना यात्रा करनेवालों से किराया व जुर्माना के रूप में 3.86 करोड़ रुपये वसूले गये.सभी वैध यात्रियों के लिए सहज व सुरक्षित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए उक्त अभियान चलाया गया. टिकट अनुपालन को सख्ती से लागू करके आसनसोल मंडल यात्रियों में जवाबदेही व निष्पक्षता की संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है