कंटाई कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव हाइकोर्ट की निगरानी में होगा
कोलकाता हाइकोर्ट की निगरानी में आखिरकार पूर्व मेदिनीपुर कंटाई कोऑपरेटिव बैंक के बोर्ड का चुनाव होने जा रहा है.
कोलकाता. कोलकाता हाइकोर्ट की निगरानी में आखिरकार पूर्व मेदिनीपुर कंटाई कोऑपरेटिव बैंक के बोर्ड का चुनाव होने जा रहा है. अगले 11 से 18 जुलाई तक यह चुनाव संपन्न हो जायेगा. सोमवार को इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम व न्यायाधीश हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है. इसके साथ ही इस बैंक को लेकर सभी मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में ही होगी.
बैंक को लेकर जितेंद्र नाथ मल्लिक समेत पांच लोगों के वकील सौमेन दत्त ने बताया कि 2022 के फरवरी महीने में ही कंटाई कोआपरेटिव बैंक के बोर्ड की मियाद खत्म हो गयी है. लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हुआ है, जिसकी वजह से बैंक का कामकाज प्रभावित हो रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ रहा है. अदालत के निर्देश पर होने वाले चुनाव में बैंक के तकरीबन 82 हजार ग्राहक मतदाता बनेंगे, जो वोट देकर अपना बोर्ड बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है