आज से होगा नामांकन, पूरी हो गयी तैयारी
चुनाव. आम चुनाव को लेकर आसनसोल सीट के वास्ते आज जारी होगी अधिसूचना
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 9:29 PM
आसनसोल.
2024 लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में आसनसोल सीट के लिए 13 मई को होनेवाले मतदान को लेकर गुरुवार सुबह 10:00 बजे अधिसूचना जारी होगी और 11:00 बजे से उम्मीदवारों का नामांकन जमा देने का कार्य शुरू होगा. इसे लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी है. सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन जमा देने का कार्य चलेगा. नामांकन कक्ष में जिला चुनाव अधिकारी-सह- जिलाधिकारी (डीएम), अतिरिक्त जिलाधिकारी नॉमिनेशन, सहायक चुनाव अधिकारी (एआरओ), एक सहायक अधिकारी और एक लिपिक कुल पांच लोग सेल में रहेंगे. नामांकन केंद्र से सौ मीटर के दायरे में उम्मीदवार के साथ सिर्फ चार लोग ही अंदर जा सकते हैं. उम्मीदवार के साथ तीन वाहन सौ मीटर के दायरे में नॉमिनेशन सेंटर के मुख्यद्वार तक जा सकता है, उसके बाद पैदल ही सभी को नॉमिनेशन सेल में जाना पड़ेगा. यह केंद्र अड्डा भवन में बनाया गया है. यहां पहुंचने में दो मार्गों पर बैरिकेट लगाया गया है. एक बैरिकेट एचएलजी की ओर से आनेवालों के लिए पुनरदृष्टि आई हॉस्पिटल के पास और डीएलएंडएलआरओ कार्यालय की ओर से आनेवालों के लिए डीएलएंडएलआरओ कार्यालय के पास बैरिकेट लगाया गया है. नामांकन के दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ जो भी रैली आयेगी उसे एचएलजी मोड़ और अड्डा गेस्ट हाउस के पास रोक दिया जायेगा. जिलाधिकारी एस. पोन्नमबालम ने बताया कि नामांकन जमा लेने की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करवाने को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. जिला में सबकुछ सामान्य है.
25 अप्रैल को अपराह्न 3:00 बजे तक जमा होगा नामांकन
चौथे चरण में 13 मई को होनेवाले मतदान के लिए 18 से 25 अप्रैल तक सुबह ग्यारह बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन जमा होगा. 26 अप्रैल को स्क्रूटनी होगा. 29 अप्रैल अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय है. इसके बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी होगी.
राष्ट्रीय व राज्य स्वीकृत आठ दलों के अलावा सभी प्रार्थियों को लगेंगे 10 प्रस्तावक
नामांकन जमा करने के दौरान प्रस्तावक का हस्ताक्षर लगता है. राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आइएनसी), आम आदमी पार्टी (आप) और नेशनल पिलुल्स पार्टी (एनपीपी) तथा राज्य स्वीकृत पार्टी सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआइटीसी) और फॉरवर्ड ब्लॉक (एफबी) कुल आठ पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक प्रस्तावक लगेगा. बाकी अन्य किसी भी पार्टी या निर्दल उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावक लगेगा. उम्मीदवार के साथ अंदर सिर्फ पांच लोग ही जा सकते हैं. ऐसे 10 प्रस्तावकवाले उम्मीदवारों के लिए प्रस्तावक बाहर ही कागजता पर अपना हस्ताक्षर कर देंगे.
नामांकन जमा के लिए देने होंगे 25 हजार नकद, नहीं है ऑनलाइन व्यवस्था
उम्मीदवार को नामांकन जमा देने से पहले नॉमिनेशन फीस का रसीद संग्रह करना होगा. यह रसीद नॉमिनेशन सेल के पास ही एक काउंटर में मिल जाएगा. साधारण उम्मीदवार को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति उम्मीदवार के लिए 12.5 हजार का फीस लगेगा. यह राशि नकद ही देकर रसीद लेनी होगी. यहां ऑनलाइन पेमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है.
एक निर्दल समेत पांच दलों के उम्मीदवारों के नामांकन जमा करने की संभावना
इसबार चुनाव में भाजपा, तृणमूल, माकपा, एसयूसीआइ, बसपा के साथ जामुड़िया इलाके के एक निवासी निर्दल के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. सूचना है कि माकपा और तृणमूल के उम्मीदवार 23 अप्रैल को अपना नामांकन जमा देंगे. भाजपा उम्मीदवार को लेकर अभी तक दिन कोई निर्धारित नहीं हुआ है. एसयूसीआइ उम्मीदवार सबसे पहले नामांकन जमा देंगे. बसपा और निर्दल ने अपनी नामांकन तिथि का खुलासा नहीं किया है.