10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किडनैप हुई बच्ची को बदमाशों ने तिलक रोड मैदान में वापस छोड़ा

शहर के इस्पात नगर स्थित तिलक रोड मैदान से दो वर्षीय बच्ची को लेकर बदमाश लेकर फरार हो गये थे. घटना के 48 घंटे के भीतर ही उक्त बच्ची को तिलक रोड के उसी मैदान में सफेद इनोवा कार के जरिए छोड़कर बदमाश फरार हो गये. बच्ची सुमित्रा साव चित्रालय सिनेमा हॉल संलग्न बस्ती में रहने वाले धर्मेंद्र साव की पुत्री है.

दुर्गापुर.

शहर के इस्पात नगर स्थित तिलक रोड मैदान से दो वर्षीय बच्ची को लेकर बदमाश लेकर फरार हो गये थे. घटना के 48 घंटे के भीतर ही उक्त बच्ची को तिलक रोड के उसी मैदान में सफेद इनोवा कार के जरिए छोड़कर बदमाश फरार हो गये. बच्ची सुमित्रा साव चित्रालय सिनेमा हॉल संलग्न बस्ती में रहने वाले धर्मेंद्र साव की पुत्री है. बच्ची के पाये जाने की खबर मिलते ही दुर्गापुर पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता, एसीपी सुबीर राय समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं बच्ची को लेकर बी-जोन फांड़ी पहुंचे. बच्ची के लौटने की खबर से फांड़ी के सामने काफी लोगों की भीड़ जमा हुई थी. कानूनी प्रक्रिया के बाद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि बच्ची का अचानक लापता होना चिंता का विषय बन गया था. इस घटना में कौन-कौन शामिल है इसमें पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल पूरा मामला जांच प्रक्रिया के अधीन है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले रात्रि के समय सुमित्रा साव घर के समीप मैदान में नन्हे बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल पर एक महिला समेत दो लोग पहुंचे. उन्होंने बच्ची को जबरन बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गये. घटना की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. शिकायत मिलते ही दुर्गापुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. घटना ने पुलिस को परेशान कर दिया था. लेकिन घटना के 48 घंटे के अंदर ही तिलक मैदान के उसी स्थान पर बदमाशों ने बच्ची को छोड़ दिया. इससे परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली है. बस्ती निवासी रेणुका परवीन ने बताया कि सफेद रंग की कार में कुछ लोग बच्ची को छोड़ने आये थे. मैदान के सामने कार खड़ी कर पीछे सीट पर बैठी बच्ची को उतार कर वे फरार हो गये. अंधेरा होने के कारण किसी का चेहरा वह पहचान नहीं सकीं. बच्ची पाये जाने की खबर मिलते ही पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती भी बस्ती पहुंचे एवं परिवार के लोगों के साथ भेंट की. उन्होंने पुलिस की भूमिका की सराहना की. लेकिन बच्ची को कौन कहां ले गया था ? यह अभी तक पुलिस स्पष्ट नहीं कर सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें