राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मांगी रिपोर्ट
पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने उठाये क्या कदम
पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने उठाये क्या कदम माथाभांगा व चोपड़ा की घटना की सीबीआइ जांच क्यों नहीं, इस पर भी रिपोर्ट देने को कहा संवाददाता, कोलकाता राज्यपाल की शिकायत पर दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार ने क्या कार्रवाई की है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रिपोर्ट तलब की है. कोलकाता के पुलिस आयुक्त व डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखोपाध्याय के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार को राज्यपाल ने रिपोर्ट भेजी थी. राज्यपाल ने यह जानना चाहा है कि उक्त रिपोर्ट के बाद नबान्न की ओर से क्या कदम उठाये गये हैं. साथ ही माथाभांगा व चोपड़ा की घटना को लेकर सीबीआइ जांच को लेकर भी नबान्न से रिपोर्ट मांगी है. सोमवार की शाम राजभवन के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर राज्यपाल ने इसकी जानकारी दी. पोस्ट में लिखा गया है कि संविधान की धारा 167 के तहत राज्यपाल को मिली क्षमता के आधार पर मुख्यमंत्री से दो विषय पर रिपोर्ट मांगी गयी है. दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ क्या कदम उठाया गया है व माथाभांगा में महिला को निवस्त्र कर मारपीट करने व सालिसी सभा में प्रेमी युगल की बेहरमी से पिटाई मामले में पुलिस ने कुछ विशेष कदम नहीं उठाया है. इन घटनाओं की सीबीआइ जांच उचित है या नहीं. रविवार को ही यह खबर आयी थी कि दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्रालय ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है. पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार सिर्फ मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है