मेमारी में रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
सोमवार को पूर्व बर्दवान के मेमारी देवीपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे को बुलडोजर चला कर हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.
बर्दवान/पानागढ़.
सोमवार को पूर्व बर्दवान के मेमारी देवीपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे को बुलडोजर चला कर हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. रेलवे प्रशासन की ओर से उसकी भूमि पर अवैध रूप से दुकान लगा कर धंधा कर रहे और दखल करके रह रहे लोगों को तोड़ दिया गया. अभियान के दौरान भारी आरपीएफ व पुलिस फोर्स और रेल अधिकारीगण मौजूद थे. अवैध रूप से बनी दर्जनों दुकानों व इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार वे लोग बीते कई वर्षों से उक्त भूमि पर अपनी दुकान व ठिकाना बना कर रह रहे थे. आज रेलवे की ओर से अभियान चला कर उन्हें बेघर कर दिया गया. अतिक्रमण रोधी अभियान की जद में आये व्यापारियों व स्थानीय लोगों की मांग है कि उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये. इस बाबत रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि रेलवे की जमीन पर काबिज लोगों को अभियान चलाने से पहले नोटिस भेज कर चेतावनी दी गयी थी कि जमीन को खाली कर दें. निर्धारित समय-सीमा के अंदर रेलवे की भूमि खाली नहीं की गयी, जिससे विवश होकर रेलवे को उक्त अभियान चलाना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है