रेलवे की टीम पर अवैध कब्जा करनेवालों ने कर दिया हमला
दल-बल के साथ गये अतिक्रमण हटाने, पिट गये इंजीनियर
बोलपुर. दल-बल के साथ गये अतिक्रमण हटाने, पिट गये इंजीनियर
दर्जनों अतिक्रमणकारियों की पिटाई से जख्मी रेल इंजीनियर अस्पताल में भर्ती
संवाददाता, हावड़ा
हावड़ा मंडल के बोलपुर रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने गये सहायक मंडल अभियंता (एडीइ) पर अवैध कब्जा करनेवालों ने हमला कर दिया. दल-बल के साथ पहुंचे एडीइ रामबालक महतो पर दर्जनों हमलावर टूट पड़े और लाठी-डंडो से पीट दिया. इसमें एडीइ बुरी तरह जख्मी हो गये. उनके सिर व चेहरे पर चोट आयी है.
साथ ही कई अन्य रेलकर्मी व अधिकारियों पर भी हमले हुए हैं. आरोप है कि पीटने के बाद सहायक मंडल अभियंता को घसीटते हुए आरोपी बोलपुर थाने ले गये. घटना को लेकर पूरे मंडल में हड़कंप मच गया है.
घटना की खबर जोनल मुख्यालय के साथ ही दिल्ली तक पहुंच गयी है. हमले की पुष्टि करते हुए हावड़ा मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि राज्य के विभिन्न स्टेशनों व रेल कॉलोनियों को अतिक्रमण व अवैध कब्जे से मुक्त करने को हम प्रतिबद्ध हैं. ऐसे में जबकि राज्य सरकार पूरे बंगाल में अतिक्रमण रोधी अभियान छेड़े हुए है, रेलवे ने बोलपुर कॉलोनी में अभियान चलाया, तो अवैध रूप से काबिज लोग भड़क गये और रेल अधिकारियों पर ही हमला कर दिया. इसे कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता. ऐसी घटनाओं से अतिक्रमण खत्म करने का रेलवे का हौसला पस्त नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि बीते तीन दिनों से बोलपुर रेलवे स्टेशन, पटरियों व आसपास के रेल परिसरों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें आरपीएफ, हावड़ा मंडल वाणिज्य विभाग व मंडल अभियंता विभाग के अधिकारी लगे हुए थे. शुक्रवार सुबह सबकुछ ठीकठाक रहा. कही-कहीं छिटपुट प्रदर्शन भी हुए, लेकिन शाम तक अवैध रूप से कब्जा किये लोग गोलबंद होकर हिंसक हो उठे और अतिक्रमण रोधी टीम पर टूट पड़े. हमलावरों में कई महिलाएं भी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है