संवाददाता, कोलकाता
राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर कई फिल्मी सितारे भी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की टिकट पर मैदान में उतरे. चुनावी मैदान में उतरे कुछ फिल्मी सितारों ने मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश की.
इस प्रक्रिया में कुछ सितारों ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की. इसमें टॉलीवुड अभिनेता देव ने घाटाल लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. उनका सफल करियर अभिनय और निर्माण तक फैला है, जिससे मनोरंजन उद्योग में उनकी उपस्थिति मजबूत हुई है. लोकसभा चुनाव में अभिनेता देव ने बांग्ला फिल्मों के ही मशहूर अभिनेता व भाजपा उम्मीदवार डॉ हिरनमय चट्टोपाध्या को हराया. अभिनेता देव ने विजयी सांसद के रूप में अपनी हैट्रिक बनायी. देव बांग्ला फिल्मों के यानि कि टॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय मेगा सितारों में से एक माने जाते हैं. वर्ष 2005 में प्रबीर नंदी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अग्निशपथ’ से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें अभिनेत्री रचना बनर्जी के साथ काम किया. इसके अलावा हुगली से रचना बनर्जी ने भी भारी मतों से जीत हासिल की. पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं, रचना ने मतदाताओं का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की.
इनके अलावा मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी आसनसोल से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल की. इस कलाकार ने भाजपा के एस एस अहलूवालिया को 59,564 मतों से हराया. वहीं, हुगली से बांग्ला फिल्म अभिनेत्री रचना बनर्जी भी पहली बार तृणमूल के टिकट पर मैदान में उतरीं और भारी मतों से जीत हासिल की. वहीं, मेदिनीपुर से बांग्ला अभिनेत्री व टीवी स्टार जून मालिया ने भी 27191 मतों से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को हराया.
जून मालिया ने लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी के दिग्गज को परास्त किया. अभिनेत्री जून मालिया, जो मुख्य रूप से बंगाली सिनेमा और टेलीविजन में काम करती हैं, ने अपना पहला लोकसभा चुनाव 2024 मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) से लड़ा. दार्जिलिंग में जन्मी इस स्टार ने लाठी (1996), होथैट बृष्टि (1998), लवसॉन्ग्स (2008), रक्तमुखी नीला – ए मर्डर मिस्ट्री (2008), प्रेम बिभ्राट (2012), हथैट विशोन वालो लगछे (2012) जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं, बीरभूम से फिल्मी स्टार शताब्दी राय ने भी 1,96,889 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के देबतनु भट्टाचार्य को शिकस्त दी. इन सितारों ने बंगाल के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में कामयाबी हासिल की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन पर भरोसा जताया और उन्हें मैदान में उतारा. इन फिल्मी सितारों ने वोटरों को लुभाने में पूरी ताकत झोंक दी और ममता की जीत को मजबूत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है