9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में महिलाओं से जेवर छिनताई का मास्टरमाइंड बोकारो जेल का कैदी !

आरोपी का नाम इंसाफ अंसारी (35 ) बताया गया है.

दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बीते कई महीनों में महिलाओं से जेवर छिनताई की कई घटनाओं के मुख्य आरोपी के रूप में झारखंड के बोकारो जेल में बंद एक कैदी का नाम सामने आया है. आरोपी से पूछताछ के बाद मिले इनपुट को झारखंड पुलिस ने दुर्गापुर थाने की पुलिस से साझा किया. उसके बाद दुर्गापुर पुलिस ने छिनताई के मामले में कैदी को गिरफ्तार करके रिमांड में लेने के वास्ते दुर्गापुर कोर्ट व झारखंड कोर्ट में अर्जी दी. उसके बाद झारखंड कोर्ट के निर्देश पर वहां की पुलिस टीम कैदी को लेकर दुर्गापुर महकमा अदालत आयी और कैदी को संबद्ध अधिकारियों के हवाले कर दिया. इसके बाद आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को आठ दिनों तक पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया. आरोपी का नाम इंसाफ अंसारी (35 ) बताया गया है. झारखंड जेल से कैदी को लेकर वहां की पुलिस टीम यहां आयी और दुर्गापुर महकमा अदालत के संबद्ध अधिकारियों के हवाले कर दिया. फिर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को आठ दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. आरोपी इंसाफ अंसारी झारखंड के बोकारो जिला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मोहनडीही इलाका का निवासी है. उसके खिलाफ दुर्गापुर थाने में 11 मार्च को भादवि की धारा 397 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस सूत्रों की मानें, तो आरोपी इंसाफ अंसारी लूटपाट व छिनताई गिरोह का सदस्य है. दुर्गापुर के अलग-अलग क्षेत्रों में बीते कुछ महीनों में सोने के जेवरात की छिनताई की कई घटनाएं हुई हैं. छिनताई की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं. गत मार्च में अमराई मोड़ व स्टील टाउनशिप के आइंस्टाइन इलाके में भी ऐसी छिनताई हुई थी. वहां मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से बाइक सवार युवक सोने के जेवर छीन कर फरार हो गये थे. पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत थाने में की थी. मामले की गहन जांच में जुटी पुलिस विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी. इस क्रम में पता चला कि दुर्गापुर से छिनताई करने के बाद आरोपी झारखंड भाग गये थे. वहां उन्हें अन्य आपराधिक मामले में झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था. झारखंड पुलिस की पूछताछ में आरोपी इंसाफ अंसारी ने दुर्गापुर में हुई छिनताई में लिप्त रहने की बात कबूली थी. फिर इंसाफ अंसारी को झारखंड के बोकारो स्थित चास मंडल कारा भेज दिया गया था. उसके बाद झारखंड पुलिस ने इसकी सूचना दुर्गापुर पुलिस को दी थी. दुर्गापुर पुलिस ने बोकारो जेल से आरोपी को दुर्गापुर लाने के लिए यहां दुर्गापुर महकमा अदालत में अर्जी देकर झारखंड कोर्ट से भी अपील की थी. उस पर गौर करते हुए झारखंड कोर्ट ने अभियुक्त इंसाफ अंसारी को दुर्गापुर भेजने का निर्देश दिया. फिर बोकारो के चास मंडल कारा(जेल) में बंद अभियुक्त को झारखंड पुलिस ने सोमवार को सिटी सेंटर स्थित दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. यहां सुनवाई के बाद आरोपी को आठ दिनों के लिए दुर्गापुर थाने की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी इंसाफ अंसारी छिनताई गिरोह का सदस्य है. दुर्गापुर में छिनताई की घटनाओं में झारखंड के झपटमार गिरोह के लिप्त रहने के कई साक्ष्य मिले हैं. फिलहाल आरोपी से रिमांड में पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें