25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी ने शेख शाहजहां के पांच करीबियों से की पूछताछ

मंगलवार को इडी के अधिकारियों ने पांच ऐसे लोगों से पूछताछ की है. उनसे शाहजहां के व्यवसाय के साथ उनके संबंधों को लेकर तथ्य हासिल करने की कोशिश की गयी, हालांकि, जांच के बाबत आधिकारिक तौर पर इडी की ओर से कुछ नहीं बताया गया है.

कोलकाता

. राशन घोटाले की जांच के तहत गत पांच जनवरी को संदेशखाली में चलाये गये अभियान के दौरान इडी अधिकारियों पर हमला हुआ था. इसका मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. शाहजहां और उसके साथियों पर जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध भेड़ी बना कर बड़े स्तर पर मछली पालन और उनके आयात व निर्यात कारोबार की आड़ में वित्तीय अनियमितता बरतने के भी आरोप हैं. उक्त मामले में एक इसीआइआर (शिकायत) दर्ज कर इडी जांच कर रहा है. इडी शाहजहां की आय से संबंधित तमाम तथ्य की जानकारी एकत्रित करने में जुटा है. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी के दायरे में शाहजहां के करीबी माने जाने वाले कुछ लोग भी हैं. इनमें से कुछ व्यवसायी व ट्रांसपोर्टर हैं.

मंगलवार को इडी के अधिकारियों ने पांच ऐसे लोगों से पूछताछ की है. उनसे शाहजहां के व्यवसाय के साथ उनके संबंधों को लेकर तथ्य हासिल करने की कोशिश की गयी, हालांकि, जांच के बाबत आधिकारिक तौर पर इडी की ओर से कुछ नहीं बताया गया है. शाहजहां से जुड़े मामलों की जांच सीबीआइ भी कर रही है. इडी और सीबीआइ शाहजहां और उसके साथियों से जुड़े मामलों को लेकर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें