अर्पिता मुखर्जी से जेल जाकर पूछताछ करेगी आयकर विभाग की टीम

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही हैं. आयकर विभाग अब बेनामी संपत्ति को लेकर पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ करना चाहती है. आयकर विभाग की तरफ से कोलकाता की विशेष इडी अदालत में इसे लेकर अर्जी दाखिल की है. कोर्ट ने अर्पिता से पूछताछ की इजाजत भी दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:13 PM

कोलकाता.

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही हैं. आयकर विभाग अब बेनामी संपत्ति को लेकर पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ करना चाहती है. आयकर विभाग की तरफ से कोलकाता की विशेष इडी अदालत में इसे लेकर अर्जी दाखिल की है. कोर्ट ने अर्पिता से पूछताछ की इजाजत भी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति विंग अर्पिता मुखोपाध्याय से आयकर रिटर्न और बेनामी लेनदेन को लेकर पूछताछ करना चाहती है.

बताया जा रहा है कि शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी को इडी ने गिरफ्तार किया था. अर्पिता के दो फ्लैटों से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे. इतना ही नहीं, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को अर्पिता और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की संयुक्त स्वामित्व वाली कई संपत्तियों का भी पता चला है.

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार होने के बाद अर्पिता मुखोपाध्याय पर फिलहाल अलीपुर महिला सुधार सुविधा में मुकदमा चल रहा है. वहां जाने के बाद आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति शाखा के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे. पार्थ चटर्जी भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार अर्पिता के घर से बरामद पैसों में शामिल होने से बचते दिखे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version