Loading election data...

मिथुन के रोड शो में हंगामा फेंके गये पत्थर और बोतल

मेदिनीपुर से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल के समर्थन में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में जमकर बवाल हुआ. रोड शो पर पानी के बोतल व पत्थर फेंके जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:59 PM

खड़गपुर

. मेदिनीपुर से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल के समर्थन में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में जमकर बवाल हुआ. रोड शो पर पानी के बोतल व पत्थर फेंके जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा. इसे लेकर भाजपा और तृणमूल के समर्थक आपस में भिड़ गये. पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई. हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, मिथुन का हेलीकॉप्टर कुईकाटा में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरा, जहां भाजपा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मिथुन ने मेदिनीपुर शहर के कलेक्टरेट मोड़ से रिंग रोड तक रोड शो किया. इसी दौरान तृणमूल समर्थक गले में पोस्टर लटकाए और हाथों में पानी का बोतल लिये वहां पहुंच गये. बोतल पर लगे सफेद कागज पर कार्बोलिक एसिड लिखा था. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने मिथुन के रोड शो पर पानी के बोतल और ईंट फेंके. वहीं, रोड शो के बाद मिथुन ने एगरा के नेगुआ स्थित बड़ापुकुर मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा साधु-संतों को लेकर की गयी विवादास्पद टिप्पणी की आलोचना की. मिथुन ने कहा कि साधु-संतों का अपमान करने से बंगाल का गर्व घट रहा है. इसका परिणाम बुरा होगा. भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में तृणमूल समर्थकों ने मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो पर ईंट और पानी के बोतल फेंके. इसका जवाब पुलिस को देना होगा. वहीं, तृणमूल ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि भाजपा जिसे तृणमूल समर्थक बता रही है, दरअसल वे आम नागरिक थे. वे भाजपा के आतंक के सताये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version