भीषण गर्मी से उबल रहा बंगाल
संवाददाता, कोलकाता
भीषण गर्मी से कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल झुलस रहा है. मंगलवार को कोलकाता के अलीपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अलीपुर मौसम कार्यालय का कहना है कि पिछले 70 साल में कोलकाता में अप्रैल महीने का यह सबसे अधिक तापमान है. इससे पहले अप्रैल 1954 में कोलकाता का पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके बाद अप्रैल 1980 में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था. हालांकि, 1980 के तापमान की बराबरी कोलकाता ने सोमवार को कर दी, जब शहर का पारा 41.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मंगलवार को महानगर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.4 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री रहा. जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है. चार मई तक लू की चेतावनी : मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए दक्षिण बंगाल के सभी जिलों के लिए चार मई तक लू की चेतावनी जारी की गयी है. पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी गयी है. शनिवार तक कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में गर्मी का सितम जारी रहेगा. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में भी अत्यधिक गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है. उत्तर बंगाल के कई जिलों के लिए भी लू की चेतावनी दी गयी है. उत्तर बंगाल के निचले तीन जिलों मालदा, उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में लू चलेगी. रविवार से दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में होगी हल्की बारिश : प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर भी दी है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. बीरभूम, दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद और नदिया में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है