Loading election data...

मेरा उत्तराधिकारी कौन होगा, यह फैसला पार्टी करेगी : ममता

एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, यह पार्टी तय करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 1:46 AM

कोलकाता. एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, यह पार्टी तय करेगी. अभिषेक को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभिषेक में बचपन से ही राजनीतिक समझ है. वह काफी कुछ समझ भी चुका है. लेकिन कोई भी निर्णय पार्टी को लेना होगा. वहीं हेमंत सोरेन व अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल में जाने पर शायद उन्हें कुछ आराम मिलेगा. लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न सभा में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर मुखर होती रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. जैसा मेरा घर, वैसा ही जेल भी. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. ममता ने कहा- जीवन में मैंने काफी संघर्ष किया है. मार खाते-खाते जिंदा लाश बन गयी हूं. वे हमें कब जेल भेजेंगे, इस डर से मैं चुप बैठनेवाली नहीं हूं, बल्कि जेल में जाने पर मुझे कुछ आराम मिलेगा. भाजपा ने तो लोकतंत्र को ही जेल में भेज दिया है. चुनाव में माकपा ने भाजपा की मदद की है, इसलिए उनकी पार्टी का कोई नेता जेल नहीं गया. जबकि वाम जमाने में सबसे अधिक चिटफंड के मामले आये थे.

Next Article

Exit mobile version