भाजपा को नकार चुकी है बंगाल की जनता : कुणाल

राज्य की चार विधानसभा सीटों रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:58 PM

कोलकाता. राज्य की चार विधानसभा सीटों रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज से कृष्ण कल्याणी, राणाघाट दक्षिण से मुकुटमणि अधिकारी, मानिकतला से पूर्व विधायक दिवंगत साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडेय व बागदा से मधुपर्णा ठाकुर को टिकट दिया है. रविवार को मानिकतला विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में किये गये प्रचार में पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष भी शामिल हुए हैं. उन्होंने बिडन स्ट्रीट समेत अलग-अलग जगहों में पदयात्रा की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने फिर भाजपा ही नहीं, माकपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा : लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल में भाजपा लगभग ‘कॉफिन में बंद’ हो गयी है. राज्य के निवासी भाजपा को नकार चुके हैं. राज्य में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी तृणमूल बेहतर प्रदर्शन करेगी. माकपा की बात की जाये, तो मौजूदा समय में वह राज्य में ‘शून्य’ है. बेलघरिया में एक व्यवसायी के वाहन में हुई फायरिंग को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था की आलोचना की है. इस बारे में पूछे जाने पर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि दूसरे राज्यों के अपराधी बंगाल का माहौल अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उनसे निबटने और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस पूरी तरह तत्पर और काबिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version