14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ा गया पेट्रोल पंप पर तांडव मचाने में शामिल घटना का मुख्य आरोपी

बेहला थानाक्षेत्र स्थित बुड़ो शिवतला के एक पेट्रोल पंप पर हमला कर वहां जमकर तोड़फोड़ करने के साथ कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य शातिर को गिरफ्तार कर लिया है.

संवाददाता, कोलकाता

बेहला थानाक्षेत्र स्थित बुड़ो शिवतला के एक पेट्रोल पंप पर हमला कर वहां जमकर तोड़फोड़ करने के साथ कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद मोहीनूर सरदार उर्फ बाप्पा बताया गया है. पुलिस का कहना है कि उसके नेतृत्व में ही बदमाशों के एक गिरोह ने करीब आधे घंटे तक पेट्रोल पंप के भीतर व बाहर तांडव मचाया. इस दौरान बदमाशों ने आसपास खड़ीं 12 से अधिक गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी. खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद लेकर तोड़फोड़ करनेवाले बदमाशों की शिनाख्त की. इसके बाद इलाके से मोहम्मद मोहीनूर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ के बाद घटना में शामिल उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

गौरतलब है कि बेहला में इस पंप पर बुधवार शाम को भी पेट्रोल, डीजल के साथ सीएनजी गैस भराने के लिए वाहनों की काफी लंबी लाइन लगी थी. अचानक शराब के नशे में धुत कुछ बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों के इस गिरोह ने पेट्रोल पंप के सामने खड़ीं कारों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. बाधा देने पर कार चालक और पंपकर्मियों की पिटाई कर दी. पंप में भी तोड़फोड़ की गयी. स्वाइप मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. करीब आधे घंटे तक उनका तांडव जारी रहा.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पंप के पीछे बस्ती है. इधर, सड़क पर ईंधन भरवाने के कारण सुबह से लेकर रात तक पंप के आसपास सड़क पर काफी गाड़ियां खड़ी रहती हैं. इसे लेकर स्थानीय बस्ती वासियों को काफी परेशानी हो रही थी. काफी समय से वे इसे लेकर नाराजगी प्रकट कर रहे थे. इस जानकारी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर बदमाशों की पहचान की. इसके बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें