भाजपा प्रार्थियों की याचिकाओं पर अलग-अलग होगी सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने पांच अलग-अलग न्यायाधीशों को हस्तांरित किया मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 1:34 AM

काेलकाता. हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के नतीजाें को चुनौती देते हुए भाजपा के पांच उम्मीदवारों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में अलग-अलग इलेक्शन पिटीशन दाखिल की है. अब कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इन मामलों को सुनवाई के लिए पांच अलग-अलग बेंच पर हस्तांतरित किया है. भाजपा उम्मीदवारों ने चुनाव परिणाम आने के बाद ही कहा था कि वे चुनाव के नतीजों को चुनौती देने के लिए अदालत का रुख करेंगे, क्योंकि जिस तरह से चुनाव हुआ, वह उन्हें स्वीकार नहीं है. तदनुसार, घाटाल से भाजपा उम्मीदवार हिरण्मय चट्टोपाध्याय, डायमंडहार्बर से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत दास, आरामबाग से भाजपा उम्मीदवार अरुपकांति दिगड़, बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा और कूचबिहार से भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक ने हाइकोर्ट में इलेक्शन पिटीशन दायर किया था. मुख्य न्यायाधीश ने बुधवार को कहा कि हाइकोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार मुखर्जी डायमंडहार्बर इलेक्शन पिटीशन की सुनवाई करेंगे. कूचबिहार मामले को न्यायाधीश सुगत मजूमदार, घाटाल मामले को न्यायाधीश विभाग पटनायक की बेंच को भेजा गया है. वहीं, बशीरहाट मामले की सुनवाई न्यायाधीश कृष्णा राव करेंगे. इसके अलावा आरामबाग का मामला न्यायाधीश विभाष रंजन डे की बेंच को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version