लेजर लाइट की रोशनी से फिर परेशान हुआ पायलट

पिछले कुछ महीनों में कोलकाता एयरपोर्ट परिसर में यह समस्या लगातार सुनने को मिल रही है कि लेजर लाइट के कारण पायलट को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:06 PM

कोलकाता. पिछले कुछ महीनों में कोलकाता एयरपोर्ट परिसर में यह समस्या लगातार सुनने को मिल रही है कि लेजर लाइट के कारण पायलट को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है. फिलहाल पूरे विधाननगर में लेजर लाइट जलाने की होड़ मची है, लेकिन एयरपोर्ट से सटे अन्य इलाकों में लेजर लाइट का इस्तेमाल बंद नहीं किया गया है, जिससे समस्या बढ़ती ही जा रही है. इससे गुरुवार को दिल्ली से कोलकाता आ रहे विमान को बड़े खतरे का सामना करना पड़ा. गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट सिक्स ई 2057 का कॉकपिट लेजर लाइट से जल गया. इससे पायलट स्तब्ध रह गये. कुछ समय के लिए पायलट को दिशा निर्धारित करने के लिए गति बढ़ानी पड़ी. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात जब विमान कोलकाता के आसमान में था तो एयरपोर्ट से उसकी दूरी 20 नॉटिकल मील थी, तभी उत्तर पूर्व दिशा से लेजर लाइट की रोशनी आयी और विमान से टकरायी, जिससे पायलट की आंखें चकरा गयीं. खतरे को भांपते हुए पायलट ने तुरंत ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया. त्वरित लैंडिंग की मंजूरी के लिए अनुरोध किया. अनुमति मिलते ही लैंडिंग करा दी गयी. उधर, इस घटना से संबंधित एयरलाइंस के अधिकारी सहमें हुए हैं. मालूम हो कि इस संबंध में शिकायत पहले ही नेताजी सुभाष चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में की जा चुकी है. जांच शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version