दुर्गापुर.
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर वर्षों से दुकान अथवा मकान बनाकर रहने वालों पर जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान दुर्गापुर प्रशासन की ओर से शुरू किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से विभिन्न इलाकों में नोटिस लगाकर, माइकिंग कर लोगों को हटने की चेतावनी दी जा रही है. प्रशासन अवैध कब्जा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. इसकी जानकारी बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ( एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्त ने दी. बुधवार को नगर निगम के कांफ्रेंस हॉल में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां अड्डा के चेयरमैन कवि दत्त, निगम की प्रशासक आनंदिता मुखर्जी, प्रशासक बोर्ड सदस्य धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी, दीपांकर लाहा, अमिताभ बनर्जी सहित अड्डा के कई अधिकारी मौजूद थे. श्री दत्त ने कहा कि अवैध दखलदारी शहर के लिए बड़ी समस्या बन गयी है. जैसे-जैसे शहर तेजी से विकसित हुआ है और जनसंख्या में बढ़ोतरी हुई है उससे शहर के सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण भी काफी बढ़ा है. जिससे दुर्गापुर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को परेशानी हो रही है. खासकर बाजार इलाकों में छोटे छोटे अवैध दुकान बनाने से वाहनों की पार्किंग की समस्या हो रही है. बेरोजगार युवक छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर रोजगार के नाम पर शहर का सौंदर्य बिगाड़ने पर तुले हैं. इसके लिए अड्डा व निगम अपने-अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान जल्द ही शुरू करेगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान में वन विभाग, दुर्गापुर स्टील प्लांट, दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड को भी शामिल किया जायेग. इसके लिए इन बड़े संस्थानो को सूचना भेजी गयी है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों को दखल मुक्त कराने के लिए पुलिस का सहयोग लिया जायेगा. इसके लिए सभी अवैध दुकानों और मकानों पर नोटिस चिपकाने का काम शुरू किया गया है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व आम लोगो के लिए व्हाट्सऐप नंबर जारी किया जायेगा जहां आम नागरिक शिकायत कर सकेंगे. दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक आनंदिता मुखर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार अवैध कब्जे के खिलाफ जल्द ही पहल शुरू की जायेगी. उल्लेखनीय है कि नगर विकास के मुद्दे पर राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. जहां उन्होंने नाराजगी जताते हुए आसनसोल दुर्गापुर में सरकारी जमीनों को दखल मुक्त करने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन की ओर से दुर्गापुर में कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी है. इसके तहत प्रशासन ने एबीएल मोड़ से से सटे जीटी रोड के किनारे अवैध होटलो को बंद कर सैकड़ों बोतल देसी-विदेशी शराब जब्त की है. उसके बाद डीपीएल टाउनशिप में अवैध तरीके से निवास कर रहे लोगो के क्वार्टरों के बिजली कनेक्शन काट दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है