संपत्ति विवाद और मारपीट के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या

जिले के नानुर थाना इलाके के गोवालपाड़ा ग्राम में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को केंद्र कर दो भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट के दौरान बड़े भाई के हाथों छोटे भाई की हत्या हो गयी. इस हत्याकांड के बाद परिवार और गांव में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 4:27 PM

बीरभूम.

जिले के नानुर थाना इलाके के गोवालपाड़ा ग्राम में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को केंद्र कर दो भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट के दौरान बड़े भाई के हाथों छोटे भाई की हत्या हो गयी. इस हत्याकांड के बाद परिवार और गांव में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृत व्यक्ति का नाम जादव घोष (43) बताया है. वहीं हत्यारे भाई का नाम मानव घोष है. इस घटना में उनकी मां अनीमा घोष भी घायल हुई है. उसे बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी मानव घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद गांव और परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके से हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस तथा ग्रामीणों ने बताया की पैतृक संपत्ति को लेकर मानव और जादव, दोनों भाइयों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद ने सोमवार रात विकराल रूप धारण कर लिया. जब दोनों भाई के बीच संपत्ति को लेकर पुनः झगड़ा हो गया. इस बीच मानव ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया. रक्तरंजित अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जादव को मृत घोषित कर दिया. घटना के दौरान मानव के हथियार से उसकी मां भी घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version