डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ बस्तीवासियों का धरना
दुर्गापुर शहर के डीटीपीएस इलाके में बुधवार भूमि उच्छेद रक्षा कमेटी की ओर से डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान बस्ती में रहने वाले महिलाओं व पुरुषों के अलावा सैकड़ों बच्चे भी शामिल थे. प्रदर्शन के दौरान बस्तीवासियों ने डीवीसी अधिकारियों पर जमीन खाली कराने के नाम पर विभिन्न तरीके से अत्याचार करने का आरोप लगाया.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर शहर के डीटीपीएस इलाके में बुधवार भूमि उच्छेद रक्षा कमेटी की ओर से डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान बस्ती में रहने वाले महिलाओं व पुरुषों के अलावा सैकड़ों बच्चे भी शामिल थे. प्रदर्शन के दौरान बस्तीवासियों ने डीवीसी अधिकारियों पर जमीन खाली कराने के नाम पर विभिन्न तरीके से अत्याचार करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान बस्तीवासियों ने साफ र कहा कि बिना पुनर्वास के जमीन खाली नहीं की जायेगी. कमेटी के सचिव अरिंदम नायक, चुमकि अंकुर सहित कई लोगों ने बताया कि जमीन खाली करने के नाम पर डीवीसी अधिकारी लगातार बस्ती में घुसकर गरीब लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं. गरीबों को धमका कर किसी भी तरीके से जमीन खाली करने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी अधिकारी बस्ती के महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं. जिससे बस्ती के गरीब परिवार सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि वे जमीन खाली करने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन पांच दशकों से बस्ती में रहने वालों के लिए जमीन खाली करने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. मुख्यमंत्री बीते दिनों दुर्गापुर की जनसभा में स्पष्ट रूप से बोल चुकी हैं कि बिना पुनर्वास दिये कोई भी बस्ती खाली नहीं की जायेगी. प्रदर्शनकारियों ने उम्मीद जतायी कि इस मामले में भी मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप कर बस्तीवासियों की समस्या का समाधान निकालना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है