रेस्तरां के मालिक ने भी सोहम के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
होटल मालिक ने दूसरा सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए दावा किया है कि प्रोडक्शन हाउस के किसी भी कर्मचारी पर होटल के सुरक्षाकर्मियों अथवा कर्मचारियों ने हमला नहीं किया है, बल्कि सोहम और उनके बॉडीगार्ड ने होटल मालिक समेत उनके लोगों पर हमला किया.
कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन के शापूरजी में एक रेस्तरां मालिक अनिसुर आलम को कथित तौर पर लात-घूसा व थप्पड़ मारने की घटना के मामले में हॉलीवुड अभिनेता व पूर्व मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर से तृणमूल विधायक सोहम चक्रवर्ती के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज करायी गयी है. शुक्रवार रात हुई इस घटना के बाद दूसरे दिन ही मामला तुल पकड़ने पर सोहम चक्रवर्ती ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगते हुए कहा था कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन रेस्तरां के मैनेजर की ओर से सोहम के खिलाफ शनिवार रात टेक्नोसिटी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराने के बाद शनिवार रात ही सोहम भी अपने वकील के साथ टेक्नोसिटी थाने पहुुंचे और रेस्तरां के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की. इधर रविवार को उक्त रेस्तरां के मैनेजर के बाद अब मालिक ने भी सोहम के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इस तरह से इस मामले में टेक्नोसिटी थाने में कुल तीन मामले दर्ज हुए हैं. घटना के बाद शनिवार को सोहम ने दावा किया था कि घटना का पूरा वीडियो फुटेज सार्वजनिक नहीं किया गया है. सिर्फ उस हिस्से को सार्वजनिक किया गया है, जिसमें घटना हुई है, जबकि घटना से पहले जो हुआ, उस हिस्से को नहीं जारी किया गया है. सोहम ने दावा किया था कि उससे पहले होटल मालिक और उनके स्टाफ ने उनके प्रोडक्शन हाउस के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. हालांकि रविवार को होटल मालिक ने एक और सीसीटीवी फुटेज जारी किया. होटल मालिक ने दूसरा सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए दावा किया है कि प्रोडक्शन हाउस के किसी भी कर्मचारी पर होटल के सुरक्षाकर्मियों अथवा कर्मचारियों ने हमला नहीं किया है, बल्कि सोहम और उनके बॉडीगार्ड ने होटल मालिक समेत उनके लोगों पर हमला किया. सोहम ने हमला किया है और अपनी गलती छुपाने के लिए ऐसा आरोप लगा रहे हैं. पुलिस तीनों ही मामलों की जांच कर रही है. शापूरजी स्थित एक रेस्तरां में सोहम चक्रवर्ती शूटिंग के लिए गये थे. रेस्तरां की छत पर शूटिंग चल रही थी. वह अपने प्रोडक्शन संस्थान के कर्मचारियों के साथ छत पर थे. रेस्तरां के सामने उनकी कई गाड़ियां लगी हुई थीं और साथ ही प्रवेश मार्ग के पास भी उनकी एक गाड़ी कथित तौर पर अवैध रूप से पार्क की गयी थी. इससे हो रहीं दिक्कतों के कारण रेस्तरां के कर्मचारियों ने सोहम के बॉडीगार्ड व अन्य सहयोगियों को वहां से गाड़ी हटाने को कहा. इसे लेकर सोहम के सुरक्षाकर्मियों और रेस्तरां के कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ गया. इसके बाद ही यह घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है