ऐतिहासिक होगा परिणाम, सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा : मंगल पांडेय
एनडीए को एकतरफा परिणाम मिलता देख एग्जिट पोल पर विपक्षी दल अभी से मचा रहे हायतौबा : बंगाल भाजपा प्रभारी
एनडीए को एकतरफा परिणाम मिलता देख एग्जिट पोल पर विपक्षी दल अभी से मचा रहे हायतौबा : बंगाल भाजपा प्रभारी कोलकाता. पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी सह बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुसार जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अबकी बार-एनडीए 400 पार को सिद्धि तक पहुंचा यह बता दिया कि उन्हें सिर्फ एनडीए पर भरोसा है. वहीं, एनडीए को एकतरफा परिणाम मिलता देख एग्जिट पोल पर विपक्ष ने अभी से हायतौबा मचाना शुरू कर दिया है. विपक्ष में शामिल पार्टियां एग्जिट पोल के आंकड़े को झूठा बता अभी भी बहुमत का ख्वाब देख रही हैं, लेकिन चार जून को चौंकाने वाला परिणाम आयेगा और इंडी गठबंधन में शामिल पार्टियों की बोलती बंद हो जायेगी. प्रत्येक चुनाव में अपनी हार के बाद इवीएम को दोष ठहराना कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष की नियति बन गयी है. श्री पांडेय ने कहा कि अभी परिणाम नहीं आया है, लेकिन इंडी गठबंधन एक बार फिर अपनी हार का ठिकरा इवीएम पर फोड़ निर्वाचन आयोग से गुहार लगा रहा है. जनता ने इनके मंसूबे पर पानी फेर फिर से एनडीए को सरकार बनाने के लिए एकतरफा जनादेश दिया है. 2024 का परिणाम अविश्वसनीय ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक होगा और पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ देगा. श्री पांडेय ने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक जनता ने इंडी गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है. यही नहीं, जो पार्टियां इंडी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ी एग्जिट पोल के अनुसार जनता ने उन्हें भी सबक सिखाने का काम किया है. देश के सभी राज्यों में भाजपा और एनडीए का प्रदर्शन स्वर्णिम भारत का संकेत है. आनेवाले पांच साल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एक बार फिर दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने का काम करेगा और तीसरी आर्थिक महाशक्ति की ओर बढ़ने को अग्रसर होगा. एग्जिट पोल को लेकर इंडी गठबंधन कितनी भी बैठकें कर लें या चुनाव आयोग से शिकायत करे, लोकतंत्र में जनमत को झुठलाया नहीं जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है