हावड़ा.
लिलुआ थाना अंतर्गत कोना इलाके के चौधरीपाड़ा में एक मकान की छत एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिसके मलबे में दब कर एक वृद्धा की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन समूह की टीम मौके पर पहुंची और मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला.मृतका का नाम ममता चौधरी (70) है.
उक्त दो मंजिला मकान करीब 150 साल पुराना बताया जा रहा है. इस मकान में ममता चौधरी अपने पति रवींद्रनाथ चौधरी के साथ रहती थीं. सोमवार शाम को बारिश होने के बाद दोनों अपने-अपने कमरे में चले गये. मंगलवार सुबह रवींद्रनाथ पत्नी के कमरे में गये, तो देखा कि छत का एक हिस्सा टूटा हुआ है और पत्नी मलबे के नीचे दबी हुई हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन समूह की टीम पहुंची और मलबे को हटाया. अस्पताल ले जाने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है