भूमि व भूमि सुधार विभाग के सचिव ने अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश
विभागीय सचिव विवेक कुमार ने की उच्चस्तरीय बैठक
विभागीय सचिव विवेक कुमार ने की उच्चस्तरीय बैठक
लोगों की समस्याओं को दूर करने का दिया निर्देश
संवाददाता, कोलकाता
राज्य के भूमि व भूमि सुधार विभाग के सचिव विवेक कुमार ने शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम व एडीएम (भूमि) के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का आदेश दिया.
सचिव ने सभी अधिकारियों से कहा है कि अगर किसी भी स्थान पर कोई आम व्यक्ति भी अपनी जमीन पर किसी के द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी होगी और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराना होगा. लोगों की समस्याओं को सुनना होगा और उसका समाधान भी करना होगा. गौरतलब है कि इससे पहले विभागीय सचिव विवेक कुमार ने जिलों से राज्य सरकार के लैंड बैंक में जमीन अतिक्रमण पर रिपोर्ट तलब की थी और शुक्रवार को जिलों की ओर से इसे लेकर रिपोर्ट भी पेश की गयी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य भर में सरकारी जमीन के अतिक्रमण पर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने वरिष्ठ आइएएस अधिकारी विवेक कुमार को भी जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को सचिव ने इसे लेकर सभी जिलों से रिपोर्ट ली है और जल्द ही इसे मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है