शव का पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टर से एसआइटी की टीम ने की पूछताछ
टीम यह जानना चाहती है कि महिला चिकित्सक की हत्या के बाद उससे दुष्कर्म किया गया या दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी
टीम यह जानना चाहती है कि महिला चिकित्सक की हत्या के बाद उससे दुष्कर्म किया गया या दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी कोलकाता. आरजी कर अस्पताल में एक महिला जूनियर चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस को फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. प्रारंभिक रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न और हत्या की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि मृतका की आंखों और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे पर चोटें थीं. प्राइवेट पार्ट्स से भी खून बह रहा था. पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होठों पर भी चोट के निशान मिले थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साक्ष्य से संकेत मिलता है कि आरोपी ने महिला चिकित्सक की पहले हत्या की और फिर उससे दुष्कर्म किया. पुलिस ने अपराध के दौरान आरोपी द्वारा पहने कपड़े और जूते भी बरामद कर लिए हैं. घटना की जांच के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सदस्यों ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक से मुलाकात की और उनसे कई सवालों के जवाब मांगे. टीम यह स्पष्ट जानना चाहती है कि महिला चिकित्सक की हत्या के बाद उससे दुष्कर्म किया गया या दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी. ऐसे में पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है