सिउड़ी रामकृष्ण शिल्प विद्यापीठ भवन में स्ट्रॉन्ग रूम
जिले की दोनों लोकसभा सीटों बोलपुर व बीरभूम के लिए चौथे चरण में गत 13 मई को हुए मतदान के बाद मंगलवार चार जून को मतगणना होगी. इसे देखते हुए जिले के सिउड़ी रामकृष्ण शिल्प विद्यापीठ भवन में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है.
बीरभूम.
जिले की दोनों लोकसभा सीटों बोलपुर व बीरभूम के लिए चौथे चरण में गत 13 मई को हुए मतदान के बाद मंगलवार चार जून को मतगणना होगी. इसे देखते हुए जिले के सिउड़ी रामकृष्ण शिल्प विद्यापीठ भवन में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. वहां केंद्रीय वाहिनी के जवान मुस्तैद हैं. इस बार बोलपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रिया साहा, तृणमूल कांग्रेस के असीत कुमार माल एवं इंडी अलायंस (माकपा) की श्यामली प्रधान की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी है. वहीं, बीरभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के देवतनु भट्टाचार्य, तृणमूल की शताब्दी राय तथा इंडी अलायंस (कांग्रेस) के मिल्टन रशीद का भाग्य इवीएम में बंद है. 13 मई को बोलपुर लोकसभा सीट से 82.66 प्रतिशत और बीरभूम संसदीय सीट से 81.91 प्रतिशत मत पड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है