नंदीग्राम में नौशाद की सभा के पहले ही तोड़ दिया मंच

डियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) ने अपना उम्मीदवार मोइनुद्दीन अहमद को बनाया है. मंगलवार को उनके समर्थन में नंदीग्राम के बाइपास इलाके में एक जनसभा के आयोजन की बात थी, जिसमें शामिल होने के लिए भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दिकी भी नंदीग्राम पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 7:39 PM

हल्दिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को तमलुक लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होगा. उक्त सीट पर इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) ने अपना उम्मीदवार मोइनुद्दीन अहमद को बनाया है. मंगलवार को उनके समर्थन में नंदीग्राम के बाइपास इलाके में एक जनसभा के आयोजन की बात थी, जिसमें शामिल होने के लिए भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दिकी भी नंदीग्राम पहुंचे थे. लेकिन सभा के पहले ही आइएसएफ की ओर से बनाया गया मंच तोड़ दिया गया. आइएसएफ की ओर से आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने मंच को तोड़ा है. हालांकि, तृणमूल की ओर से इस आरोप को आधारहीन करार दिया गया है. उक्त घटना के विरोध में आइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रदर्शन व पथावरोध किया. आइएसएफ के उम्मीदवार अहमद ने कहा कि सभा के लिए पहले से ही प्रशासन की अनुमति ली गयी थी. लेकिन सभा के पहले ही उपद्रवियों ने मंच को तोड़ डाला. उन्होंने सवाल किया कि तृणमूल आखिर इतनी भयभीत क्यों है?

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल यहां अपने खिलाफ किसी को खड़ा होता जैसे नहीं देख सकती है. उक्त घटना को लेकर विधायक सिद्दिकी ने कहा कि उनकी स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से बात हुई है. घटना को लेकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस ने सटीक जांच का आश्वासन दिया है. पुलिस के आश्वासन के बाद आइएसएफ कार्यकर्ताओं ने पथावरोध हटा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version