खेला होबे दिवस मनाने के लिए क्लबों को “15-15 हजार देगी राज्य सरकार
खेला होबे दिवस मनाने के लिए तृणमूल सरकार की ओर से क्लबों को 15-15 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान दिया जायेगा.
राज्यभर में 16 अगस्त को मनेगा खेल दिवस
संवाददाता, कोलकाता
राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस का ‘खेला होबे’ नारा काफी लोकप्रिय हुआ था. चुनाव में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक वर्ष 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस दिन राज्य में खेल-कूद से जुड़े क्लबों को खेल का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी की जाती है. इस बार लोकसभा चुनाव में भी तृणमूल को अप्रत्याशित जीत मिली है. इसके चलते राज्य सरकार ने इस बार ‘खेला होबे दिवस’ को विशाल रूप में आयोजित करने की योजना बनायी है. राज्य खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त दिवस मनाने के लिए तृणमूल सरकार की ओर से क्लबों को 15-15 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान दिया जायेगा.
राज्य सरकार ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस मनाने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. राज्य के खेल व युवा कल्याण सचिव ने इस आयोजन में युवाओं और विद्यार्थियों को शामिल करने का निर्देश दिया है. एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जिला युवा अधिकारी और संबंधित अधिकारियों की एक समिति को प्रत्येक जिले में खेला होबे दिवस मनाने की योजना तैयार करने को कहा है.खेल विभाग की ओर से बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के 345 ब्लॉकों, 119 नगरपालिकाओं और छह नगर निगमों में आयोजित किया जायेगा. उस दिन सभी क्लब फुटबॉल सहित सभी अन्य प्रकार के खेलों का आयोजन कर सकेंगे. जहां कार्यक्रम होगा वहां विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, पंचायत समिति अध्यक्ष, एसडीओ, बीडीओ, थानों के ओसी, स्थानीय खेल आयोजकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करना होगा. इस संबंध में खेल विभाग ने गाइडलाइंस भी जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है