ओसीपी की पोकलेन रोक आदिवासियों ने किया प्रदर्शन
केंदा एरिया के शंकरपुर ओसीपी की पोकलेन मशीन को सीएल जामबाद ओसीपी में ले जाया जा रहा था, तभी उस मशीन को दिगीर बागान मांझीपाड़ा के आदिवासियों ने रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.
अंडाल.
केंदा एरिया के शंकरपुर ओसीपी की पोकलेन मशीन को सीएल जामबाद ओसीपी में ले जाया जा रहा था, तभी उस मशीन को दिगीर बागान मांझीपाड़ा के आदिवासियों ने रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये. दो घंटे बाद शंकरपुर ओसीपी के एजेंट ने ट्रांसफॉर्मर लगाने का लिखित आश्वासन दिया, तब आदिवासियों ने पोकलेन के साथ कर्मचारियों को जाने दिया. इस बाबत सुभाष मांझी, जोबा मंझियान और सायना बीबी ने कहा कि दिगीर बगान में बिजली की समस्या पिछले छह माह से चल रही है. यहां 50 केवी के ट्रांसफॉर्मर हैं, लेकिन यहां 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगने पर ही समस्या का समाधान होगा. ओसीपी के एजेंट ने अगले छह दिनों के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने का लिखित आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है