13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टरों का माल लूटने वाले दो आरोपी सीतामढ़ी से गिरफ्तार

ट्रांसपोर्टरों का माल लूटनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

आसनसोल.

ट्रांसपोर्टर को ट्रक मुहैया कराकर उनका माल सही जगह पर नहीं पहुंचाकर रास्ते में ही लूटनेवाले गिरोह से जुड़े दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने सीतामढ़ी (बिहार) से सोमवार को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों में से एक पुनौरा थाना क्षेत्र और दूसरा सुरसंड थाना क्षेत्र इलाके का निवासी है. इन्हें मंगलवार को अदालत में पेश करके 14 दिनों की रिमांड की अपील पुलिस करेगी. इस गिरोह के चार सदस्य पहले ही गिरफ्तार हुए हैं जिसमें से तीन आरोपी पटना (बिहार) दीघा थाना क्षेत्र का निवासी संजीत कुमार, बिहटा थाना क्षेत्र का निवासी गणेश कुमार, सोनपुर (बिहार) इलाके का निवासी रोशन कुमार फिलहाल पुलिस रिमांड में हैं. इनकी निशानदेही पर ही आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस की टीम ने सीतामढ़ी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

क्या है पूरा मामला

आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र इलाके के एक ट्रांसपोर्टर ने शिकायत दर्ज करायी कि ऑनलाइन ऐप के माध्यम से उसने एक ट्रक बुक किया था. बांकुड़ा जिले के गंगाजल घाटी इलाके में स्थित रामदूत रोलर प्राइवेट लिमिटेड संस्था से टीएमटी बार लोड करना था. गाड़ी माल लोड करने पहुंच गयी. गाड़ी का नंबर और चालक संजय सिंह का ड्राइविंग लाइसेंस देखकर ट्रांसपोर्टर को शक हुआ. इसकी सूचना पुलिस में दी गयी. जांच में पुलिस ने दोनों कागजात फर्जी पाये. ट्रांसपोर्टर आसनसोल नॉर्थ थाना इलाके का रहने वाला था इसलिए उसने स्थानीय थाने में शिकायत की. जिसके आधार पर 23 मई 2024 को प्राथमिकी दर्ज हुई और चालक को गिरफ्तार किया गया तथा ट्रक को जब्त किया गया. चालक की निशानदेही पर आठ जून को उक्त तीनों आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया. इन तीनों की निशानदेही पर सीतामढ़ी से दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. सीतामढ़ी जाने पर पुलिस को पता चला कि जो ट्रक जब्त है वह भी चोरी का है. 23 मई 2023 को यह ट्रक चोरी हुआ था और इसी ट्रक को जमुई (बिहार) में एक ट्रांसपोर्टर को दिया गया और 28 टन चावल गायब कर दिये गये. इस कांड को अंजाम देने के बाद इस ट्रक को बरवाअड्डा में लाकर रंग कराया गया और आसनसोल के ट्रांसपोर्टर की डिमांड के आधार पर ट्रक उसे मुहैया कराया गया था. यदि उनकी छठी इंद्रीय काम नहीं करती तो उनका लोड किया हुआ टीएमटी भी गायब हो जाता. यह गिरोह ऑनलाइन ऐप पर डिमांड के आधार पर कम कीमत में भी ट्रक मुहैया कराता है. सबकुछ फर्जी रहता है. माल लोड होते ही माल को वे गायब कर देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें