सलीम और मालवीय पर पीड़िता ने ही दर्ज करायी एफआइआर
उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में एक प्रेमी युगल की सामूहिक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम एवं भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कोलकाता. उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में एक प्रेमी युगल की सामूहिक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम एवं भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह शिकायत किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़िता ने ही दर्ज करायी है. उसका आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी सहमति के बिना उक्त वीडियो वायरल कर दिया, जिससे उसकी बदनामी हुई. उसने ऐसा करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
वहीं, पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम का कहना है कि इससे वह डरने वाले नहीं है. तीस्ता सीतलवाड़ मामले में भी ऐसा ही देखा गया था. इससे साफ है कि मोदी व ममता का मॉडल एक है. उधर, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्या ने कहा कि बंगाल में विरोधियों के खिलाफ एफआइआर स्वाभाविक है. राज्य में तालिबानी शासन चल रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया में मामला आने के बाद ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है