रात हाथी के धक्के से ढही दीवार, मलबे में दब महिला की मौत
जिले के उत्तर वन प्रभाग के बरजोड़ा रेंज क्षेत्र के खंड़ारी गांव के मंडलपाड़ा में रात आये जंगली हाथी ने एक घर की की दीवार को धक्का मारा, जिससे दीवार ढह गयी और मलब के नीचे दब जाने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम बसंती मंडल(56) बताया गया है.
बांकुड़ा.
जिले के उत्तर वन प्रभाग के बरजोड़ा रेंज क्षेत्र के खंड़ारी गांव के मंडलपाड़ा में रात आये जंगली हाथी ने एक घर की की दीवार को धक्का मारा, जिससे दीवार ढह गयी और मलब के नीचे दब जाने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम बसंती मंडल(56) बताया गया है. घटना के बाद खंड़ारी के ग्रामीणों व आसपास के लोगों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है. हाथियों के मामले में वनाधिकारियों पर लापरवाही व उदासीनता का आरोप लगा है. जंगल से सटे बरजोड़ा, बेलियातोड़, गंगाजलघाटी, सोनामुखी के लोगों की शिकायत है कि उन्मत्त हाथियों के चलते वे लोग ना तो घर के बाहर सलामत हैं – ना ही घर के अंदर सुरक्षित. हाथियों से जुड़े मसले को लेकर बने संग्रामी गणमंच ने आंदोलन करने की धमकी दी है. इधर, मृत महिला के भतीजे सुजॉय मंडल ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 2:00 बजे चार जंगली हाथी उनके मोहल्ले में आ धमके.एक हाथी उनके घर के आंगन में घुस आया. कच्चे घर के अंदर चाचा-चाची सो रहे थे. हाथी ने जैसे ही घर की दीवार को ठेला, वो भरभरा कर ढह गयी. पूरा मलबा घर के अंदर बिस्तर पर गिर पड़ा. चाचा-चाची की चीख सुन कर नींद टूटी और देखा कि हाथी आंगन में खड़ा था. किसी तरह चाची के कमरे में गया और मलबे को हटा कर बुरी तरह जख्मी चाची को पहले नजदीकी बरजोड़ा अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
संग्राम गणमंच के जिला सचिव शुभ्रांशु मुखर्जी ने कहा कि हाथियों से जुड़े मसले का स्थायी हल नहीं निकाला गया, तो जिला वन विभाग कार्यालय का घेराव किया जायेगा. बरजोड़ा के रेंज अफसर मोहम्मद सफीउर रहमान ने माना कि हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा. इलाके में मौजूद हाथियों पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है