युवक ने राज्यपाल से सुरक्षा की लगायी गुहार

सुरक्षा की मांग पर राज्यपाल को पत्र देकर नंदीग्राम के एक युवक ने गुहार लगायी है. पांच जुलाई को नंदीग्राम दो नंबर ब्लाॅक के निवासी व डीवाइएफआइ की पूर्व मेदिनीपुर जिला कमेटी के सदस्य शबीर अली शा ने राजभवन जाकर पत्र जमा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:48 AM

हल्दिया. सुरक्षा की मांग पर राज्यपाल को पत्र देकर नंदीग्राम के एक युवक ने गुहार लगायी है. पांच जुलाई को नंदीग्राम दो नंबर ब्लाॅक के निवासी व डीवाइएफआइ की पूर्व मेदिनीपुर जिला कमेटी के सदस्य शबीर अली शा ने राजभवन जाकर पत्र जमा किया. अपने पत्र में नंदीग्राम की नाबालिग पीड़िता के पक्ष में खड़ा होने की वजह से शबीर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. नंदीग्राम दो नंबर ब्लाक के द्वितीय खंड स्थित जलपाई ग्राम की एक नाबालिग बच्ची के साथ बर्बरता हुई थी. उक्त घटना की शिकायत नंदीग्राम थाना में पाॅक्सो एक्ट के तहत एक युवक के खिलाफ दर्ज हुआ. डीवाइएफआइ के सदस्य शबीर शा ने इस घटना का विरोध करते हुए मामला दर्ज करवाने में सक्रिय भूमिका निभायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version