मृत पत्नी व बेटे को छोड़ फरार हुआ युवक
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ थाना अंतर्गत बासंती हाइवे स्थित नालमुड़ी रोड के पास रविवार सुबह ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक महिला और बच्चे की मौत हो गयी.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ थाना अंतर्गत बासंती हाइवे स्थित नालमुड़ी रोड के पास रविवार सुबह ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक महिला और बच्चे की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रुख्साना बीबी (35) और मोजाहिद मोल्लाह (07) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद रुख्साना का पति युनूस मोल्ला अपनी मृत पत्नी और बेटे को घटनास्थल पर ही छोड़कर चला गया. ये गोविंदपुर स्थित खारगाछी इलाके के निवासी बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना की खबर पाकर भांगड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल महिला को एनआरएस मेडिकल कॉलेज और बच्चे को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है