22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात बिल्डिंग के चार फ्लैटों में चोरी

मध्य हावड़ा के हावड़ा थाना अंतर्गत राजबल्लभ साहा लेन स्थित एक बिल्डिंग के चार फ्लैट में चोरी की घटना हुई. सभी फ्लैट बंद थे.

संवाददाता, हावड़ा

मध्य हावड़ा के हावड़ा थाना अंतर्गत राजबल्लभ साहा लेन स्थित एक बिल्डिंग के चार फ्लैट में चोरी की घटना हुई. सभी फ्लैट बंद थे. घटना की जानकारी सोमवार सुबह अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को मिली. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बिल्डिंग के आसपास लगे सीसीटीवी से तीन युवकों की पहचान की है. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी के गिरफ्तार नहीं हो पायी थी. जानकारी के अनुसार, राजबल्लभ साहा लेन में पांच मंजिला एक भवन है. भवन के चार फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर गये हुए हैं. सुरक्षा गार्ड नहीं होने पर रविवार देर रात तीन युवक बिल्डिंग के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और एक-एक कर चारों फ्लैटों का ताला तोड़ा और लाखों रुपये व गहने लेकर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले पहली मंजिल स्थित फ्लैट का ताला तोड़ा. यहां चोरी करने के बाद दूसरी और तीसरी मंजिल में वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद सभी पांचवीं मंजिल में आभूषण कारोबारी पदम प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर चोरी की. महाराष्ट्र के रहने वाले पदम प्रसाद के घर से 20 लाख नकद और गहनों की चोरी हुई है. बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया कि चोरी करने के पहले इन लोगों ने बगल के फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, ताकि कोई बाहर नहीं निकल सके. लोगों ने बताया कि वे लोग रात एक बजे तक जगे हुए थे. घटना रात तीन के बाद हुई है. चारों फ्लैट्स से करीब 40 लाख रुपये और लाखों रुपये के गहने की चोरी हुई है. पुलिस ने बताया कि चोरों को फ्लैट में किसी के नहीं रहने की खबर पहले से थी. बिल्डिंग में गार्ड नहीं होने के कारण उनका काम आसान हो गया. इस चोरी के पीछे स्थानीय युवकों का हाथ माना जा रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें