मोयरा कोलियरी श्रमिक आवास में हुई चोरी
सुबह करीब 7:00 बजे मोइरा कोलियरी खदान के आवासीय इलाके में हीरा कुमार सिंह नामक श्रमिक के घर में तब चोरी हो गयी, जब वह अपने क्वार्टर में नहीं थे.
अंडाल. शुक्रवार को मोयरा कोलियरी आवासीय क्षेत्र में एक श्रमिक के बंद घर में चोरी हो गयी. सुबह करीब 7:00 बजे मोइरा कोलियरी खदान के आवासीय इलाके में हीरा कुमार सिंह नामक श्रमिक के घर में तब चोरी हो गयी, जब वह अपने क्वार्टर में नहीं थे. बाद में इसका पता चलने पर पीड़ित श्रमिक ने थाने की पुलिस से शिकायत की. फिर पुलिस वहां पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी. पुलिस को पीड़ित ने बताया कि उनके घर से सोने के जेवर व हजारों रुपये चोरी हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है