जयनगर के नुरूलापुर में राशन दुकान में चोरी
राशन दुकान के मालिक याकूब सरदार ने बुधवार को सुबह शॉप का शटर टूटा देखा और जब अंदर गये, तो चोरी का पता चला.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के नुरुलापुर गांव में एक राशन की दुकान का शटर तोड़कर चावल की 70 बोरियां और करीब 400 लीटर केरोसिन से भरे ड्रम की चोरी कर ली गयी. राशन दुकान के मालिक याकूब सरदार ने बुधवार को सुबह शॉप का शटर टूटा देखा और जब अंदर गये, तो चोरी का पता चला. इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है