11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रकोना : मंदिर से मूर्ति सहित आभूषण की चोरी, लोगों में रोष

मंदिर में मौजूद शीतला माता की मूर्ति सहित सोने-चांदी के आभूषण, पूजा सामग्री और कांसे-पीतल के बर्तन गायब थे.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोना के तेतुलियाबाला गांव में स्थित शीतला मंदिर में चोरी होने पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया. मंदिर में मौजूद शीतला माता की मूर्ति सहित सोने-चांदी के आभूषण, पूजा सामग्री और कांसे-पीतल के बर्तन गायब थे. स्थानीय लोगों के अनुसार वर्षोa पहले इलाके के पांजा और पात्र परिवार के लोगों ने शीतला मंदिर की स्थापना की थी. वे ही मंदिर की देखभाल करते थे. वर्षों से चली आ रही रीति-रिवाज के कारण मंदिर में कभी भी ताला नहीं लगाया जाता है. केवल मंदिर के दरवाजे को लगा दिया जाता है. मंगलवार सुबह मंदिर का दरवाजा खुला था और मूर्ति सहित सोने-चांदी के आभूषण, कांसे और पीतल के बर्तन गायब थे. चोरी की जानकारी मिलने के बाद मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ गयी. स्थानीय लोगों में रोष देखा गया. लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी की घटना से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने व सामान बरामद कर मंदिर कमेटी को लौटाने की मांग की. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें