घर से लाखों की चोरी
उन्हें शक है कि इन्हीं दो दिनों में से किसी एक दिन चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह आसनसोल आ गये थे
आसनसोल. शहर के डिपो पाड़ा के वीआइपी लेन में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया. घर से 50 हजार नगद और तकरीबन पांच लाख रुपये के सोने के गहनों की चोरी हुई. घर के मालिक सुबीर बसु ने बताया कि वह ट्रेन ड्राइवर हैं. वह ट्रेन लेकर मालदा गये थे. फिलहाल उनका पूरा परिवार सुगम पार्क में रहता है. लेकिन वह हर रोज इस घर में आते हैं. घर के दरवाजे खोलते हैं. पेड़ों को पानी देते हैं. घर में काम करने वाली महिला को बुलाकर घर की साफ सफाई करवाते हैं. लेकिन सोमवार व मंगलवार को ट्रेन लेकर बाहर जाने की वजह से वह घर में नहीं आ सके थे.
उन्हें शक है कि इन्हीं दो दिनों में से किसी एक दिन चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह आसनसोल आ गये थे. शाम को यहां आने वाले थे. लेकिन भारी बारिश की वजह से वह मंगलवार शाम को नहीं आ सके. बुधवार सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था.
उन्होंने कहा कि कुछ जरूरी कागज लेने वह इस घर में आये थे. तब उन्हें चोरी का पता चला. उन्होंने कहा कि चोरों ने तकरीबन 50 हजार रुपये नगद और पांच लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिये हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है