तृणमूल, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां अलग-अलग दिखती हैं, पर इनके पाप एक जैसे : पीएम

विष्णुपुर लोकसभा एवं बांकुड़ा लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी के समर्थन में नरेंद्र मोदी की जनसभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:19 PM

विष्णुपुर लोकसभा एवं बांकुड़ा लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी के समर्थन में नरेंद्र मोदी की जनसभा बांकुड़ा. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस एवं वामपंथी, ये तीनों पार्टियों अलग-अलग दिखती हैं लेकिन इनके पाप एक जैसे ही हैं. इसीलिए इन्होंने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है. यहां तक कि जिन जगहों पर इन पार्टियों ने सरकार चलायी है, उसे गरीब बना दिया. ऐसा ही कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. रविवार को विष्णुपुर लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी सौमित्र खां एवं बांकुड़ा लोकसभा के प्रत्याशी सुभाष सरकार के समर्थन में जिले के ओंदा थाना अंतर्गत निकुंजपुर मैं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कहा. सुबह से ही निकुंजपुर में हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंतजार में आकाश की ओर टकटकी लगाये बैठे रहे. दोपहर 2:30 बजे उनका यह इंतजार समाप्त हुआ. प्रधानमंत्री ने बांग्ला में कहा कि ‘मंदिर शहर विष्णुपुर के आमी प्रणाम जानाई.’ नरेंद्र मोदी का कहना था कि अपने लिए उन्हें कुछ नहीं करना है. न ही अपने भतीजे के लिए कुछ करना है और न ही अपने भाइयों के लिए कुछ छोड़ जाना है. उन्हें तो बस बांकुड़ा जिले के जंगल में इलाके की मां बेटियों के लिए कुछ करना है. विकसित भारत विरासत के रूप में छोड़ना है. इसलिए वह तीसरी बार आशीर्वाद लेने आये हैं. उन्होंने मंच पर मौजूद विष्णुपुर लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी सौमित्र खां एवं बांकुड़ा लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी सुभाष सरकार के लिए कहा कि दोनों को ही आपको जिताना होगा. आपका एक वोट मोदी के खाते में जायेगा, मोदी को मजबूत करेगा. उसे ऊर्जा देगा. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बंगाल से पलायन के लिए लोग मजबूर हो रहे हैं. यह स्थिति बदलनी होगी. बंगाल में माफिया राज, परिवारवाद, भ्रष्टाचार जैसी बीमारियां पनप रही हैं. नदियों के साथ हरकत हो रही है. उन्हें छलनी किया जा रहा है. यह खेल वर्षों से हो रहा है. आप लोग बर्बाद हो रहे हैं उनकी मौज होती है. शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में नरेंद्र मोदी का कहना था कि तृणमूल कांग्रेस ने पैसे बनाने के लिए बच्चों को भी नहीं छोड़ा है. वह नौजवानों को गारंटी देते हैं कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों के बंगले, गाड़ियों पर कार्रवाई करके रहेंगे. इसके लिए वह कानूनी सलाह ले रहे हैं कि लूटा गया पैसा कैसे वापस मिले. लोगों का तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अपना सूपड़ा साफ होते देख लड़खड़ा गई है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कट्टरपंथियों के दबाव में आकर वोट पाने के लिए संतों को सार्वजनिक रूप में गाली दे रही हैं. वोट बैंक के दबाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा संतों को अपमानित किया जा रहा है. बंगाल की संस्कृति एवं परंपरा को अपमानित किया जा रहा है. ये लोग राम मंदिर को लेकर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं. इसका जवाब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को वोट से देना होगा. दुर्भाग्य से बंगाल की जो सरकार है उसकी नियत में ही खोट हैय तृणमूल कांग्रेस ने चावल में भी घोटाला किया है प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अपना ठप्पा लगाया है. ऐसी नियत वालों को जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल को आत्मनिर्भर बनाना है. हस्तशिल्पियों के लिए भी योजना बनायी है. लेकिन उन योजनाओं को यहां तक नहीं पहुंचने दिया गया. संदेशखाली की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. अत्याचार करने वालों को सजा मिलेगी. बांग्ला में भी उन्होंने यही बात की कि ‘अत्याचारी रा शास्ती पाबे, एटा मोदी गारंटी.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version