डोमजुर डकैती कांड : बिहार के माफिया के हाथ होने के मिले संकेत, पुलिस कर रही जांच
रानीगंज के बाद अब हावड़ा के डोमजुर में हुई डकैती में भी बिहार कनेक्शन के संकेत मिल रहे हैं.
हावड़ा. रानीगंज के बाद अब हावड़ा के डोमजुर में हुई डकैती में भी बिहार कनेक्शन के संकेत मिल रहे हैं. जांचकर्ताओं का मानना है कि मंगलवार को डोमजुर के आभूषण दुकान में हुई डकैती में बिहार के कुख्यात डकैती गिरोह शामिल हो सकते हैं. सीसीटीवी फुटेज देखने, विभिन्न नमूने एकत्र करने, कई लोगों से पूछताछ करने और घटना के तौर-तरीके को देखने के बाद जांचकर्ताओं का मानना है कि बिहार के कुख्यात बदमाशों के एक गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले बिहार का यह गिरोह कोलकाता समेत राज्य के अन्य जिलों में भी ज्वैलरी की दुकानों में इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दे चुका है. सीआइडी और हावड़ा सिटी पुलिस का जासूस विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहा है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डोमजुर की डकैती का कनेक्शन कहीं रानीगंज में हुई डकैती से संबंध तो नहीं.
मंगलवार दोपहर डकैती की घटना के बाद डोमजुर थाने की पुलिस के साथ सीआइडी और हावड़ा सिटी पुलिस के जासूस विभाग के अधिकारी ज्वैलरी की दुकान में पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद नमूना संग्रह किया. बुधवार सुबह जांचकर्ताओं की दो टीम डोमगा के फोल्कर शॉप इलाके में जांच करने पहुंची. जांचकर्ताओं ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. उन्होंने पूरे इलाके का दौरा किया. वह यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि डकैत कैसे आये और कैसे ऑपरेशन को अंजाम दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को दो बाइक पर चार बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे थे वे बाइक लेकर एक गली से घुसे और ऑपरेशन के बाद वहां से भाग गये. जांचकर्ता इस घटना में कई बातों पर विचार कर रहे हैं. यदि वे दूसरे राज्य के अपराधी थे, तो उन्हें आसपास के इलाके और गली के बारे में कैसे पता चला. क्या इस डकैती में कोई स्थानीय अपराधी शामिल है? जांचकर्ता इन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं. पुलिस बुधवार को अलग-अलग इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही. हावड़ा स्टेशन पर भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. उल्लेखनीय है कि 2018 में डोमजुर में जहां डकैती हुई थी, उस घटना में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से डकैतों के एक समूह को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है