‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान से सड़क हादसों में आयी कमी : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य सरकार के ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान ने सड़क हादसों की संख्या कम करने में काफी मदद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:17 PM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य सरकार के ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान ने सड़क हादसों की संख्या कम करने में काफी मदद की है. ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ दिवस’ की आठवीं वर्षगांठ पर ममता ने लोगों से सड़क हादसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा को अधिक महत्व देने का आग्रह किया. ममता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा : ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ दिवस की शुभकामनाएं. सेफ ड्राइव सेव लाइफ हमारे द्वारा तैयार किया गया एक अभियान है, जिसका मकसद बेहतर प्रवर्तन करना, बेहतर इंजीनियरिंग व उपकरणों का प्रबंध करना और जागरूकता के जरिये सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है. ममता ने लिखा : हमारे संगठित अभियानों से सड़क हादसों और मौतों की संख्या में काफी कमी आयी है. अभियान पूरे जोश के साथ जारी है. सड़क सुरक्षा को सर्वोपरि रखें! मुख्यमंत्री ने हालांकि, राज्य में सड़क हादसों की संख्या में कमी संबंधी अपने दावे के समर्थन में कोई आंकड़ा नहीं दिया. उन्होंने कहा : हमें सड़क सुरक्षा को अधिक महत्व देना होगा, खासकर हादसे रोकने को. ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ की अवधारणा लोगों की जान बचाने के लिए की गयी है. राज्य में ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान की शुरुआत आठ जुलाई 2016 को की गयी थी. इसका मकसद मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करना और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का महत्व समझाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version