देश में सबसे भ्रष्ट है ममता सरकार 12 लाख करोड़ का हुआ घोटाला : शाह
बंगाल में करीब 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए दिया गया फंड योग्य लोगों तक नहीं पहुंचा है.
संवाददाता, कल्याणी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्य के तीन जिलों में तीन जनसभाएं कीं. सबसे पहले नदिया जिले के राणाघाट में भाजपा उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने बंगाल में भ्रष्टाचार पर बरसते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. बंगाल में करीब 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए दिया गया फंड योग्य लोगों तक नहीं पहुंचा है. बता दें कि शाह ने नदिया के साथ-साथ बीरभूम जिले के रामपुरहाट और पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र स्थित रानीगंज में रोड शो किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में शिक्षक नियुक्ति, अवैध कोयला तस्करी, मवेशी तस्करी सहित कई घोटाले हुए हैं. मनरेगा व आवास योजना के तहत केंद्र से मिलने वाला फंड लूटा गया है. शाह ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा और दोषियों को जेल भेजा जायेगा.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है