भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर:अधीर
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि संदेशखाली में जो जांच हो रही है, वह हाइकोर्ट के निर्देश पर हो रही है
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि संदेशखाली में जो जांच हो रही है, वह हाइकोर्ट के निर्देश पर हो रही है. हम चाहते हैं कि वहां की महिलाओं पर लगातार जो अत्याचार हो रहे हैं, वे बंद हों और इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. श्री चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र बहरमपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस राज्य में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. मंत्रियों के हजारों करोड़ के घपलों को शेख शाहजहां जैसे लोगों के मार्फत खपाया गया. पूरे बंगाल में चुनाव के बाद और आतंक बढ़ेगा. चुनाव आयोग जैसे ही वापस जायेगा. पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के लोगों का आतंक सामने आयेगा. अधीर ने कहा : भाजपा घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी का वादा करती थी. उनके लिए भाजपा ने क्या कदम उठाये, यह जानना चाहते हैं. रहा सवाल पीओके पर कब्जा करने का, तो मोदी सरकार यह कब करेगी. ऐसा लोगों को भरमाने के लिए किया जा रहा है. भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है