बंगाल की संस्कृति में अपशब्द बोलने वालों का कोई स्थान नहीं : कीर्ति
कीर्ति आजाद एवं दिलीप घोष के बीच जुबानी जंग हो रही तेज
By Prabhat Khabar News Desk |
April 7, 2024 8:32 PM
कीर्ति आजाद एवं दिलीप घोष के बीच जुबानी जंग हो रही तेज
दुर्गापुर में बच्चों के साथ फुटबॉल खेले तृणमूल प्रत्याशी
दुर्गापुर. बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कीर्ति आजाद एवं भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष के बीच इन दोनों जुबानी जंग तेज हो गयी है. कीर्ति आजाद ने दिलीप घोष पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल की संस्कृति में अपशब्द बोलने वालों का कोई स्थान नहीं है. भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष जिस स्तर से नारी शक्तियों का लगातार अपमान कर रहे हैं, इसके लिए क्षेत्र की जनता खासकर महिलाएं दिलीप घोष से नाराज हैं. दिलीप घोष के प्रचार के दौरान महिलाएं गो बैक के नारे लगा रही हैं, जिसका उदाहरण दो दिन पहले सभी ने देखा है. महिलाओं द्वारा लगातार अवहेलित होने के कारण भाजपा प्रत्याशी डर के मारे अंडमान निकोबार भाग खड़े हुए हैं. ये बातें तृणमूल प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने दुर्गापुर में कहीं. श्री आजाद दुर्गापुर के मेजर पार्क में समर्थकों के साथ सुबह सैर करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक करनेवाले कई लोगों से भेंट की एवं बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए शहर के बच्चों को अधिक से अधिक खेलकूद में शामिल रहने हेतु प्रेरित किया. मीडिया के सवाल पर उन्होंने बताया कि दिलीप घोष के खिलाफ पब्लिक खड़ी हो गयी है. उन्होंने दिलीप घोष को नसीहत देते हुए कहा की राजनीतिक स्तर पर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी स्वाभाविक है. मैं खुद भी उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहा हूं. आप किसी के खिलाफ बोलिए, लेकिन जुबां पर लगाम लगाकर बोलिए, क्योंकि बंगाल की संस्कृति में अपशब्द भाषा का प्रयोग करनेवाले को जनता सिरे से नकार कर बाहर कर देती है. भाजपा उम्मीदवार अपशब्द का प्रयोग कर राज्य एवं संसदीय क्षेत्र के लोगों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने दिलीप घोष पर तंज कसते हुए कहा कि दिलीप घोष अंडमान निकोबार से भी दूर सात समंदर दूर भाग चुके हैं. कीर्ति आजाद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को हारने के लिए उनके ही दल के शुभेंदु अधिकारी की टीम लगी हुई है. कई भाजपा नेता हमारे संपर्क में है. जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ दिलीप घोष ने कीर्ति आजाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कीर्ति आजाद बार-बार मेरे पीछे लग रहे हैं. उनका मैंने क्या किया हूं. कीर्ति आजाद को टीएमसी वाले ही फंसाए हैं. यह उनका दुर्भाग्य है. तृणमूल कांग्रेस उन्हें ऐसा फंसायी है कि वह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि ””कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा, टीएमसी ने कैसा कुनबा जोड़ा.”” रिजल्ट आने पर समझ आ जायेगा.